English to Hindi translators

Crush - किसे कहते हैं और क्या है ?



दोस्तों आजकल स्कूलों कॉलेजों में कुछ रोमान्टिक शब्दों का व्यवहार बहुत ज्यादा है ।

और इसका सोर्स खासकर सोशल मीडिया ही है ।

दोस्तों की मटरगश्ती में अक्सर ये शब्द एक दूसरे पर फेंके जाते हैं और

कुछ तो इनको समझ लेते हैं वहीं दूसरी ओर

कुछ दोस्त समझ भी नहीं पाते और दोस्तों के मजाक का पात्र भी

बन जाते हैं ।

क्रश भी एक ऐसा शब्द है ।

क्रश का मतलब होता है, वो लड़का या लड़की, जिसपर आपका दिल आया हुआ हो, लेकिन आपने उससे ऐसा कहा नहीं हो । Crush Meaning

वैसे तो इस शब्द का मतलब होता है नई जवानी का पहला प्यार ।

लेकिन फिर भी आजकल खासे जवान लोगों के प्यार को भी क्रश कहा जाने लगा है, खासकर तब

जबकि वो इसका इजहार नहीं कर रहे हों, लेकिन दिल में पाले हुए हों ।

तो दोस्तों समझ गए ना क्रश का मतलब ?

इस शब्द का प्रयोग दो तरह से होता है ।

एक तो adjective के तौर पर । जैसे

Who is your only crush in this group?

इस ग्रुप में तुम्हारा इकलौता क्रश कौन है ?

दूसरा -एक भाववाचक संज्ञा के रूप में -

I have crush upon you.

मुझे तुमपर प्यार आ गया है ।

तो आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट करना और दूसरों के कमेन्ट पढ़ना न भूलें 😊 ।

क्रश के लिए इस्तेमाल हो सकने वाले दूसरे शब्द

गेमिंग के लिए हिन्दी अर्थ

- This article is presented by EngHindi Team.