English to Hindi translators

Internet Related Vocabulary and Words in Hindi



दोस्तों, आप इन्टरनेट का उपयोग तो करते ही हैं (वरना यहाँ कैसे पहुँचते)

परन्तु आप इन्टरनेट से संबंधित शब्दों का व्यवहार बहुधा अंग्रेजी में ही करते हैं ।

जैसे कि, ऑनलाइन, ऑफलाइन, इन्टरनेट, वेबसाइट, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, यूआरएल आदि ।

अतः परेशानी तब आ जाती है जब कोई आपसे इन शब्दों की हिन्दी पूछता है ।

हम लोग इन शब्दों की हिन्दी नहीं जानते क्योंकि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती ।

ब्राउसर से लेकर ऑनलाइन पत्रव्यवहार तक सर्वत्र इन शब्दों का अंग्रेजी रूप ही स्वीकार्य होता है ।

अतः हम अब ऐसे दस शब्दों के हिन्दी रूप से आपको परिचित करवा रहे हैं । साथ ही उन शब्दों के पीछे लॉजिक भी बता रहे हैं ।

इनमें से कुछ शब्द मानक हैं और कुछ मानक नहीं हैं यानी रचनात्मकता से उत्पन्न हैं ।

1. ऑनलाइन (Online) को हिन्दी में शब्दशः तो तारस्थ कहा जा सकता है । यानी जो तार पर स्थित हो । दूसरा शब्द जो देखने में भी आता है वो है सम्पृक्त । दरअसल यह शब्द सम्पर्क शब्द का भूतकालिक रूप है । यानी सीधा हिसाब ये है कि जो सम्पर्क में हो वही ऑनलाइन या सम्पृक्त है ।

2. ऑफलाइन (Offline) को इसी न्याय से असम्पृक्त कह सकते हैं या अतारस्थ ।

3. इन्टरनेट (Internet) को अन्तरजाल या संजाल कहा जाता है ।

4. वेबसाइट (Website) को कहते हैं जालस्थल । यहाँ वेब शब्द का अर्थ ही है जाल जैसी संरचना और साइट मतलब स्थल ।

5. ब्राउसर (Browser) को गवेषक कहा जाता है । गवेषण का अर्थ है ढूँढना ।

6. सोशल मीडिया (Social Media) को कहा जाता है सामाजिक माध्यम । सीधा अनुवाद है ये तो ।

7. पोस्ट (Post) (जैसे फेसबुक पोस्ट) को प्रेष्य कहा जा सकता है । प्रेषण शब्द का अर्थ होता है भेजना, वहीं से ये निकला है ।

8. ब्लॉग (Blog) को चिट्ठा कहा जाता है । ये बहुत पुराना हो चुका शब्द है । दरअसल जब सोशल मीडिया नहीं थी तब हिन्दी जगत् के लेखकों ने ब्लॉग पर काफी सक्रियता दिखाई थी और तब ही ये शब्द गढ़ लिया था । ब्लॉग लिखने वाले को चिट्ठाकार कहा जाता है ।

9. कीवर्ड को कुंजीपद कहा जाता है । कुंजी का तो अर्थ ही होता है की (key).

10. यूआरएल (URL) का मतलब होता है सार्वत्रिक संसाधन स्थाननिर्धारक । ये वो लंबा सा एड्रेस होता है जो कि ब्राउसर में डालने पर इच्छित वेबसाइट का इच्छित पेज खुल जाता है ।

आपको ये जानकारी कैसी लगी कमैन्ट करके अवश्य बताएँ ।

यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो सब्स्क्राइब बटन दबाएँ ।

- This article is presented by EngHindi Team.

Articles about Languages (भाषा लेख)