EngHindi Dictionary Vocabulary EngHindi Dictionary Vocabuylary
अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश | English to Hindi Dictionary

Names of Fireworks in English- पटाखों के अंग्रेजी नाम (patakho ke angrezi naam)



S.No. Hindi Name Description English Entry
1. फुलझड़ी एक प्रकार की ज्वलनशील पदार्थ से लिपटी धात्विक तीली । इसके जलाने से चटचट की आवाज के साथ फूलदार चिंगारियाँ निकलती हैं । इसे हाथ में लेकर जलाया जाता है । सादी और दानेदार प्रकारों में मिलती है । Sparkler fuljhadi
2. अनार एक शंकु के आकार की आतिशबाजी जिसे जलाने पर ऊपर की ओर सितारों के समान आग निकलती है । कोई कोई अनार रोशनी के बाद आवाज़ भी करता है । कुछ अनार आवाज़ नहीं भी करते........ लेकिन उनमें से भी कुछ करते हैं । flowerpot anar
3. रोशनी यह कलम के आकार की आतिशबाजी है । इसमें हाथ में पकड़कर आग लगायी जाती है, जिससे आगे की ओर जलधारा की तरह चमकदार रोशनी निकलती है । Pencil firework pencil
4. चिटपटी यह सबसे सरल पटाखा माना जाता है । इसमें बिन्दी जैसी संरचनाओं में प्रत्येक में बारूद की चुटकी भरी रहती है । इसे पत्थर से या हाथ से दबाने पर चिट् की आवाज आती है । यह फीते के आकार में मिलती है । Roll Caps chitpati
4.1 फ़नी पिक्चर्स वाली एन्ड्रॉइड् ऍप

Roll Caps chitpati
5. रंगीन माचिस ये ऐसी माचिस है जिसकी तीलियों पर विशेष मसाला लगा होता है, जिससे जलने वाली लौ अधिक चमकीली और रंगीन होती है । Color matchbox
6. चिंगारी पटाखे या आतिशबाजी से निकलने वाली कण जैसी आग । Sparks fireworks
7. चकरी ऐसा पटाखा जो चकरी की तरह अपनी जगह पर गोल-गोल घूमता है । यह एक लम्बी बारूद की नाल को तश्तरी के रूप में लपेटकर बनती है । whirlgig chakri firework
8. रॉकेट ऐसा पटाखा जो सीधे ऊर्ध्व दिशा में आकाश की ओर जाता है । आकाश में जाकर आवाज के साथ फटता है और सुन्दर रोशनी भी निकलती है । Rocket rocket firework
9. सुतली बम ऐसा पटाखा जो सुतली से लिपटा हुआ होता है और पलीते पर आग लगाने पर जोरों से फटता है । प्रायः हरे रंग की सुतली हुआ करती है । Jute Twine Bomb (वैसे प्रचलित नाम Sutli Bomb ही है ) jute twine bomb
10. हन्टर यह रोशनी देने वाली आवाज रहित आतिशबाजी है । यह हन्टर या कोड़े के आकार में लिपटा हुआ लचीला होता है । Hunter hunter firework
Articles about Languages (भाषा लेख)


Advertisement