English to Hindi translators

मेरा वचन ही है मेरा शासन - मतलब ?- What is meaning of Mera Vachan hi hai Mera Shasan ?



दोस्तों आपने बाहुबली फिल्म के दोनों भागों में देखा होगा कि राजमाता शिवगामी एक डायलॉग का प्रयोग कुछ खास अवसरों पर करती है ।

मेरा वचन ही है मेरा शासन ।

हालाँकि ये डायलॉग सभी को मनोरंजक लगता है लेकिन कम ही लोग इसका ठीक मतलब समझ पाए हैं ।

कारण ये है कि यह डायलॉग अजीब सी भाषा का निर्माण करता है ।

दरअसल इसमें शासन शब्द तेलुगु शब्द शासनम् का अनुवाद है ।

तेलुगु में यह डायलॉग था- इदे ना माट । ना माटे शासनम् । जिसका मतलब होता है- ये मेरा वचन है । मेरा वचन ही कानून है ।

तेलुगु में शासन शब्द का प्रयोग उस अर्थ में नहीं किया जाता जिस अर्थ में हिंदी में होता है यानी गवर्नमेन्ट ।

वहाँ गवर्नमेंट को तो परिपालन कहा जाता है । अतः इस डायलॉग में शासन का मतलब है कानून ।

ये जानने के बाद अब आप इस डायलॉग पर विचार करें तो आपको ये डायलॉग सहज ही समझ में आ जाएगा ।

ना माटे शासनम् यानी मेरा वचन ही है कानून !!

यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो सब्स्क्राइब बटन दबाएँ ।

- This article is presented by EngHindi Team.

Articles about Languages (भाषा लेख)